बड़ी ख़बरबिज़नेस

सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने से पहले चेक करें भाव

Gold-Silver price : सोने और चांदी की कीमतों में एकतरफा तेजी अब थम गई है, और अब दोनों की कीमत धीरे-धीरे सस्ती हो रही हैं, जो आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। कमोडिटी एक्सपर्ट का मानना है कि अगले कुछ दिनों में इनकी कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। बुधवार को वैश्विक बाजारों में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 650 रुपये घटकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 1,450 रुपये घटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई, जो कि इसका पिछला बंद भाव 99,450 रुपये था।

मांग घटने से आ रही गिरावट

गिरावट का मुख्य कारण मांग में कमी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि बुधवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये घटकर 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वैश्विक बाजारों में भी दबाव देखा गया, और सोने का हाजिर भाव 20.65 डॉलर की गिरावट के साथ 3,229.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कमजोर हाजिर मांग के कारण, वायदा कारोबार में भी सोने का भाव 107 रुपये घटकर 93,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

इस कारण सोना हो रहा सस्ता 

इस गिरावट के पीछे एक बड़ा कारण ट्रेड वॉर में कमी है, जिसके चलते सोने की कीमतें घट रही हैं। प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं, जैसे अमेरिका और चीन, आपस में व्यापार समझौतों पर सहमति बना रही हैं। चीन ने भी अमेरिका के साथ 90 दिन की शुल्क कटौती पर सहमति जताई है। हालांकि, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव अभी भी जारी है, जो सुरक्षित निवेश की ओर रुझान को बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button