
Patna: राजधानी पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। वहीं सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर के अनशन को दिखावा बताया है। दूसरी तरफ पटना में बीपीएससी री एग्जाम को लेकर छात्र संगठनों ने चक्का जाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव के साथ छात्र सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन को रोक सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों का आंदोलन दिन पर दिन बड़ा रूप लेता जा रहा है। छात्रों के इस आंदोलन को विपक्षी दल के कई नेता समर्थन दे रहे हैं, जिनमें से एक जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी हैं। एक हफ्ते पहले इस आंदोलन में शामिल हुए प्रशांत किशोर अब अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं सांसद पप्पू यादव ने इस आंदोलन को नौटंकी बताया और आज सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोकने का फैसला किया है।
अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं
राजधानी पटना में बीपीएससी री एग्जाम को लेकर छात्र संगठनों ने चक्का जाम कर दिया है पप्पू यादव के समर्थक छात्रों ने पटना के सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने का फैसला किया है। बीपीएससी छात्रों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखा कर रही है और इस आंदोलन के जरिए वे अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।
गांधी मैदान में महज एक नौटंकी
सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में बीपीएससी छात्रों और उनके संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार आएंगे। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लेते हुए कहा, “प्रशांत किशोर गांधी मैदान में महज एक नौटंकी कर रहे हैं।
बच्चों के साथ क्यों नहीं बैठते
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर पूरे दिन खाना खाकर अमरण अनशन करने का नाटक करते हैं, लेकिन बच्चों के साथ क्यों नहीं बैठते? पप्पू यादव ने आगे कहा “यदि छात्रों के संघर्ष के प्रति प्रशांत किशोर की सच्ची चिंता होती, तो वह बच्चों के साथ मिलकर आंदोलन करते, न कि सिर्फ मीडिया के लिए यह ड्रामा करते।
परीक्षा रद्द करो नारे लगाए
प्रशांत किशोर का अनशन पर बैठना छात्रों की नाराजगी दूर करने के लिए भी हो सकता है 26 दिसंबर 2024 को प्रशांत किशोर के साथ हजारों अभ्यर्थी पटना के के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए और बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करो नारे लगाए और इसका विरोध किया।
यह भी पढ़ें : सीएम चंद्रबाबू नाडयू ने नरम किए तेवर, बोले- जब तक सबूत नहीं, तब तक कार्रवाई नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप