सीएम चंद्रबाबू नाडयू ने नरम किए तेवर, बोले- जब तक सबूत नहीं, तब तक कार्रवाई नहीं

Andhra Pradesh
Andhra Pradesh: मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि इस मामले में जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते और आरोपों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन पर अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि जब तक इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। ये मामला आंध्र प्रदेश में बिजली आपूर्ति से जुड़ा है, जिसमें तय नियमों के मुताबिक अदाणी ग्रीन को कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
कार्रवाई की बात कही थी
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में प्रदेश की पिछली सरकार से जुड़ी रिश्वतखोरी के आरोपों पर कार्रवाई की बात कही थी। हालांकि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और (US-SEC) के आरोप लगाने के बाद से ही हर तरफ आलोचना होने लगी। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया से कहा कि इस मामले में जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते और आरोपों की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
इस मामले को देखेंगे
वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पिछली सरकार में मिले इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आरोप सामने आने के बाद सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि वे इस मामले को देखेंगे। सीएम अपने बयान में कहा था, ‘अभी और तथ्य सामने आने बाकी हैं सरकार भी इस बारे में सोच रही है कि क्या कदम उठाए जाएं क्योंकि हम जैसे-जैसे बात कर रहे हैं, तथ्य सामने आ रहे हैं। हम स्थिति का जायजा लेंगे, देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है, और उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
सरकार की विश्वसनीयता का सवाल
सीएम ने कहा, ‘अगर मुझे इस मुद्दे पर जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती, तो मेरे लिए ये ‘लड्डू मोमेंट’ था। लेकिन मैं बदले की राजनीति में शामिल नहीं होता यही टीडीपी और YSRCP के बीच का अंतर है उन्होंने कहा ये राज्य सरकार की विश्वसनीयता का सवाल है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में पावर सप्लाई से जुड़ा ये कॉन्ट्रैक्ट सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडियाके माध्यम से दिया गया था. SECI ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) के साथ 4,666 मेगावाट और Azure Power के साथ 2333 मेगावाट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए थे। बाद में, Azure के पीछे हटने से ये कैपिसिटी भी AGEL को ट्रांसफर कर दी गई।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, मनु भाकर, डी गुकेश समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप