राजनीतिराज्य

अजित पवार के बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार, कहा – ‘आप पिता का अपमान नहीं कर सकते’

महाराष्ट्र में इन दिनों चाचा-भतीजे की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एनसीपी के बागी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी के अध्यक्ष बन गए हैं। इसी के साथ शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। वहीं अजित पवार राजनीति के धुरंधर एनसीपी चीफ शरद पवार पर हमला बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी में वर्चस्व की जंग अब कड़वाहट में तब्दील हो गई है।

दरअसल, बगावत के बाद आज यानी बुधवार (5 जुलाई) को शरद पवार और अजित पवार गुट के एनसीपी विधायकों और सांसदों की मुंबई में बैठक हुई। दोनों गुटों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस बैठक में जहां एक तरफ अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए।

भतीजे ने चाचा पर साधा निशाना

अजित पवार ने शरद पवार की उम्र का जिक्र करते हुए, उन्हें रिटायरमेंट लेने की बात कही है। अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर तंज करते हुए पूछा कि आप 83 साल के हो गए हैं, अब रिटायर कब होंगे। इस पर शरद पवार की बेटी और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने जवाब दिया है कि अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं और अब तक काम कर रहे हैं। सुप्रिया सुले ने कहा, पिता और माता के बारे में कुछ बोल नहीं सकते हैं आप। बाकी सब सुन लेंगे लेकिन माता पिता पर नहीं जा सकते हैं। हमारा अपमान कीजिए लेकिन मेरे पिता का नहीं। यह लड़ाई एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी के खिलाफ है जो देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है।

सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बीजेपी के नेता कहते हैं कि न खाउंगा और न खाने दूंगा।’ आगे बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, “लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो पार्टी को नैचुरली पूरा खा जाउंगा। मैं दिखाऊंगी, आज के बाद महाराष्ट्र में आपको कुछ खाने नहीं दूंगी।” सुले ने कहा कि एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी कहा जाता था लेकिन आज देश में सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है।

Related Articles

Back to top button