weather update: मौसम विभाग ने इन जगहों पर हल्की से भारी बारिश होने की जताई संभावना, जानिए आपके शहर का हाल

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रह सकते है और मध्यम बारिश या बूंदाबांदी संभावना जताई जा रही है। जबकि मुंबई और चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है। इस बीच इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि श्रीनगर और गिलगित में बर्फबारी या बारिश हो सकती है। जबकि जम्मू और लेह में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की आंशका है। यहां का तापमान माइनस चार डिग्री से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मालूम हो कि मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के मुताबकि गुवाहाटी, इम्फाल, शिलंग, आइजोल, अगरतला जैसे जगहों में कोहरा या धुंध छाई रह सकती है। बताया जा रहा है कि कोहिमा में आसमान साफ रहेगा और गंगटोक में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।