उज्जैन के महाकाल मंदिर का हुआ कायाकल्प, 11 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे पहले चरण का लोकार्पण

महाकाल की नगरी उज्जैन में बनाए गए कॉरिडोर के पहले चरण का काम अब पूरा हो चुका है। इसी के साथ अब 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं इस भव्य उद्घाटन के बाद महाकाल कॉरिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिसमें महाकाल कॉरिडोर की सुंदरता और भव्यता को वीडियो के जरिए दर्शाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रात के अंधेरे में रोशनी में जगमगाता महाकाल कॉरिडोर बेहद ही सुंदर और भव्य दिखाई पड़ रहा है।
महाकाल मंदिर कॉरिडोर की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 19, 2022
बाबा महाकाल की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे। यही कामना, यही प्रार्थना है।जय बाबा महाकाल
इस दिव्य और भव्य कॉरिडोर का लोकार्पण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 11 अक्टूबर को करेंगे: CM pic.twitter.com/qeR5Cq7akO
मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल परिसर का विस्तार 20 हेक्टेयर में किया जा रहा है। विस्तार के बाद महाकाल मंदिर परिसर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से चार गुना बड़ा हो जाएगा। बता दें काशी विश्वनाथ कॉरीडोर 5 हेक्टेयर में फैला है।
11 अक्टूबर को पीएम करेंगे लोकार्पण
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को धार्मिक नगरी उज्जैन आ रहे हैं, जहां वह महाकाल दर्शन करने के बाद महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत तैयार हुए महाकाल पथ, रुद्रसागर और यात्री सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकार्पण करने के बाद महाकाल कॉरिडोर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इससे पहले निकाय और पंचायत चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा निरस्त हो गया था।