Alert in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 9 जनवरी तक जारी रहेगी बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Alert in Jammu Kashmir
Share

नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से लोगों को ठंड के साथ-साथ तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू और कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फबारी और तेज हो जाएगी। इसके अलावा मौसम विभाग पहले ही जम्मू-कश्मीर में 9 जनवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी जारी कर चुका है।

मालूम हो कि मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर में और वहां के कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला बरकरार रह सकता है। इसके अलावा लद्दाख के दोनों इलाकों में बादल छाए है और व्यापक बारिश और हिमपात हुआ है। वहीं श्रीनगर में भी सुबह से ही हल्की से मध्यम बर्फ़बारी हो रही है जबकि दक्षिण कश्मीर में भारी हिमपात हो रहा है।