Shah Rukh Khan की सुरक्षा में चूक, घर में घुसे दो युवक

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के मुबंई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) स्थित बंगले मन्नत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यह मामला शाहरूख खान की सुरक्षा में चूक से जुड़ा हैं। बता दें कि गुरूवार को दो युवक बिना अनुमति के शाहरूख के बंगले में घुस आए थे।
क्या है पूरा मामला
शाहरूख खान के बंगले में गुरूवार को दो युवक घुस आए थे। रात के समय दोनों गेट से ना जाकर सिक्योरिटी गार्डस की आंखों में धूल झोंककर दीवार कूदकर बंगले में घूस गए। इतना ही नहीं दोनों युवक बंगले की तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। तभी एक सिक्योरिटी गार्ड की नज़र उन पर पड़ी। उसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दोनों युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिना अनुमति के प्रवेश करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शाहरूख की पत्नी पर हुई थी एफआईआर
पिछले दिनों शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) पर लखनऊ (lucknow) में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। यह एफआईआर मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने करवाई थी। इसमें जसवंत शाह का कहना था कि उन्होंने लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की तरफ से निकाले गए हैं। उसका कहना था कि शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। गौरी खान के प्रचार से प्रभावित होकर उसने यह फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ो रूपए है। जसवंत शाह का आरोप है कि वह 86 लाख रुपये दे चुका है लेकिन अभी तक उसे फ्लैट नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: ‘Pathaan’ को लेकर हुए विवाद में इसलिए चुप थे दीपिका-शाहरुख, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा