Punjab Chunav: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, CM चन्नी और सिद्धू भी ठोकेंगे चुनावी ताल

Share

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस ने पहली प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी कर दिया है. जिसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को प्रत्याशी बनाया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब और नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व से प्रत्याशी बनाया गया है.

सोनू सूद की बहन को मिला टिकट

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन को मोगा से प्रत्याशी बनाया गया है. कादियान से प्रताप सिंह बाजवा और मानसा से गायक सिद्धू मूसेवाला चुनाव लड़ेंगे. सुजानपुर से नरेश पुरी, पठानकोट से अमित विज, गुरदासपुर से बरिंदरजीत सिंह पहरा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है. दीना नागर से अरुणा चौधरी चुनाव लड़ेंगी.

यूपी में भी लिस्ट जारी

इससे पहले कांग्रेस ने पहले चरण के लिए यूपी में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को घोषित किया. जिसमें 125 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. 40 फीसदी महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया. बता दे कि इनमें अधिकतर वे महिलाएं चुनाव लड़ेगी जिन्होंने समाज के अत्याचार का सामना किया है.