प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के लिए प्रार्थना सभा का किया आयोजन, याद की गईं उनकी स्मृतियां

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार को अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया हीराबेन मोदी 100 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से तबीयत बिगड़ने के चलते वो अहमदाबाद के हॉस्टिल में भर्ती थीं।
मां हीराबेन मोदी की याद में आज यानि रविवार को प्रधानमंत्री की जन्मस्थली वडनगर में एक प्रार्थना सभा का आयोजित किया गया। यह प्रार्थना सभा वडनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की गई थी।