Advertisement

Manipur Violence: हिंसा को लेकर अमित शाह ने सीएम एन बीरेन सिंह से की बातचीत

Share
Advertisement

Manipur Violence: मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदेश में हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति पर काबू पाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सेना और असम राइफल्स की तैनाती कर दी गई है। वहीं आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने और कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्रवाई चल रही है।

Advertisement

4000 ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया

मणिपुर में हिंसा के मद्देनजर 4000 ग्रामीणों को सेना और असम रायफल्स की सीओबी और राज्य सरकार के परिसरों में आश्रय दिया गया है। वहीं राज्य में स्थिति पर नियंत्रण के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एहतियातन और भी ग्रामीणों को हिंसा वाले जगहों से दूर सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी है।

अमित शाह ने की मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बात की है और राज्य में स्थिति का जायजा लिया है, जहां जनजातीय समूहों द्वारा कई जिलों में रैलियां निकालने के बाद कानून व्यवस्था बाधित हुई है। आरएएफ की कुछ कंपनियों को राज्य में भेजा गया है, हालांकि, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सेना और अर्धसैनिक बल पहले से ही वहां तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: Amit Shah और जीतन राम मांझी की दिल्ली में मुलाकात आज, क्या हैं इसके सियासी मायने?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *