सपा प्रत्याशी और सपा विधायक के बीच पुरानी जंग जारी, लड़ाई का BJP उठाएगी फायदा !

Share

Lok Sabha Election 2024: संभल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है लेकिन ऐसे में चुनाव के समय में भी सपा प्रत्याशी और सपा विधायक के बीच पुरानी जंग जारी है। हालत यह है कि सपा विधायक ने सपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है। सपा विधायक इकबाल महमूद ने सपा प्रत्याशी ज़िया उर रहमान बर्क को ज्यादा ही उत्साहित बताया है, सपा विधायक ने जहां प्रदेश और देश में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है, तो वहीं संभल सीट पर उन्होंने खुद को चुनाव से अलग बताया है।

आपको बता दें कि संभल के सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के परिवार और संभल के ही सपा विधायक इकबाल महमूद के बीच पुरानी राजनैतिक प्रतिद्वंदता चली आ रही है। करीब 5 दशक से दोनों ही परिवारों के बीच प्रतिद्वंदिता बनी हुई है। हालांकि दिवंगत सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की मौत में शामिल होने के लिए सपा विधायक इक़बाल महमूद उनके जनाजे में गए थे, तब लोग कयास लगा रहे थे कि प्रतिद्विंदता खत्म जाएगी और दोनों परिवार एक साथ मिल जाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।

सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीते सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में पहले दो चरणों में इंडिया गठबंधन के आगे होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के चुनाव से साफ हो गया है कि अब बीजेपी की लहर कहीं नहीं है, बीजेपी 400 सीट जीतने का दावा कर रही है, वह हवा हवाई हो गया है। मगर संभल सीट को लेकर उन्होंने कहा है जियाउर्रहमान बर्क सपा के केंडिडेट हैं, वह ज्यादा उत्साहित हैं उन्हें मुबारक।

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं वर्तमान में संभल विधानसभा सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा है कि उनकी बहुत पुरानी राजनैतिक लड़ाई है। जियाउर्रहमान बर्क को उनके बगैर जीत नजर आ रही है, विधायक ने कहा कि उन्होंने भी टिकट मांगा था, उन्हें नहीं मिला वे अपने घर हैं। वहीं पठानों द्वारा तुर्क प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की जगह पठान बिरादरी के बसपा प्रत्याशी को वोट देने के ऐलान पर विधायक ने लोकसभा क्षेत्र में साढ़े तीन लाख पठान होने का दावा किया, वहीं सपा प्रत्याशी से कहा है कि वे पठानों को राजी करें।

लोकसभा के चुनाव में सपा प्रत्याशी और सपा विधायक के बीच खिंची तलवारें और पठानों के अलग मोर्चे से सपा की मुश्किल बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं अब देखना होगा कि चुनाव में इनकी लड़ाई का पार्टी पर क्या असर होगा।

रिपोर्ट- अरुण कुमार, संभल, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली ‘X’ कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *