Jammu – Kashmir : उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण आज, 9 नेता मंत्री पद की ले सकते हैं शपथ

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला। इसी कड़ी में उमर अब्दुल्ला सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इसमें 9 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर (SKICC) में शपथ ग्रहण होगा, वहीं 11 : 30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, NCP शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPI नेता डी राजा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि लालू प्रसाद यादव , महबूबा मुफ्ती, शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे, ममका बनर्जी, भगवंत मान, अरविंद केजरीवार प्रियंका गांधी शामिल हो सकती हैं।
नेशल कॉन्फ्रेंस ने मारी बाजी
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को जीत हासिल हुई। विधानसभा में 90 सीटें हैं। इसमें नेशल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो 42 सीटें जीती हैें। कांग्रेस की बात करें तो 6 सीटें जीती हैं। बीजेपी की बात करें तो 29 सीटें मिली थीं। वहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है’, कहां है अखिलेश का निशाना…?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप