Other States

Jammu Kashmir Encounter: पुलवामा में पिछले 12 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकी (Jammu Kashmir Encounter) को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 12 घंटों में पुलवामा (Pulwama) में 4 आंतकी मारे गए और बडगाम (Budgam) में एक आतंकी ढेर किया गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1487614739169505282?s=20&t=6ou0cxBrczoK1g-BLQwVaw

इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में आतंकियों (terrorists) की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया था।

जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे थे तो छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारी (Jammu and Kashmir Police) ने आगे कहा कि जैसे ही वहां गोलीबारी शुरू हुई, तमाम सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस बीच आपको बता दें कि IGP कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 12 घंटों में दो मुठभेड़ में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादी मारे गए। मालूम हो कि मारे गए लोगों में जैश (JeM) कमांडर आतंकी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकी शामिल है।

Related Articles

Back to top button