बड़ी ख़बर

कैलिफोर्निया में बड़ी कार्रवाई, एफबीआई ने आठ खालिस्तान समर्थकों को किया गिरफ्तार

FBI Arrests : एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय मूल के आठ खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर अपहरण अवैध हथियार रखने और हिंसा फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलप्रीत सिंह और पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला शामिल हैं जिसके खिलाफ रेडकार्नर नोटिस जारी हुआ था.

अमेरिका में बैठे भारत से फरार चल रहे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों पर एफबीआई ने शिकंजा कसा है. मिली जानकारी के अनुसार एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में बड़ी कार्रवाई की.

खालिस्तान समर्थक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया

स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी की स्वेट टीमों और एफबीआई की विशेष यूनिट की सहायता से चलाए गए इस ऑपरेशन में आठ भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया.

अलग-अलग आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए

यह कार्रवाई खालिस्तानी नेटवर्क पर लगाम लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खालिस्तान समर्थक दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

अमेरिका की ही जेल में शिफ्ट कर दिया गया

इन सभी के खिलाफ अपहरण शारीरिक एंव मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक साजिश रचना, गवाहों को धमकाना और सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला, आतंक फैलाने की धमकी देने, गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने, भारी मात्रा में अवैध हथियार रखने, मशीन गन और असॉल्ट राइफल रखने, शॉर्ट-बैरल राइफल बनाने और अवैध मैगजीन बेचने जैसे कई संगीन आरोप दर्ज किए गए हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अमेरिका के ही जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

पुलिस ने रेडकार्नर नोटिस जारी कराया था

बता दें कि पंजाब के माझा क्षेत्र में हत्या, हत्या प्रयास, हथियारों की तस्करी और वसूली के मामलों में शामिल पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला को एफबीआई ने अमेरिका में गिरफ्तार किया है. पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला के खिलाफ करीब छह माह पहले बटाला पुलिस ने रेडकार्नर नोटिस जारी कराया था.

आतंकी गतिविधियां को अंजाम देने में शामिल रहा

पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा एक सक्रिय सदस्य है. उस पर अमृतसर जिले में 6 और बटाला पुलिस में दो आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप है. पवित्र सिंह कथित रूप से खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियां को अंजाम देने में शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button