भारत का बांग्लादेश सरकार को स्पष्ट निर्देश, सुनिश्चित करें हिंदू मंदिरों और पूजा पंडालों की सुरक्षा

प्रतीकात्मक चित्र
Bharat to Bangladesh : भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार को निर्देश जारी किया है. इसमें बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है. नवरात्र के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. इसी के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा पंडाल पर हमला और सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूजा मंडपों पर हो रहे हमले और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करना निंदा क विषय है.
घटनाओं पर जताई चिंता
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने X पोस्ट में लिखा कि, ‘हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. ये निंदनीय घटनाएं हैं. वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का पालन करते हैं जो हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं.’
अंतरिम सरकार से हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कहा कि वो इन मामलों में हस्तक्षेप करे. मंदिरों और पूजा पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. कहा कि, ‘हम बांग्लादेश सरकार से आह्वान करते हैं कि वह हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, विशेषकर इस शुभ त्योहार के समय.’
यह भी पढ़ें : Cyber Attack : मिसाइल का वार न रॉकेट का प्रहार, इजरायल ने ईरान के खिलाफ प्रयोग किया यह हथियार…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप