Cyber Attack : मिसाइल का वार न रॉकेट का प्रहार, इजरायल ने ईरान के खिलाफ प्रयोग किया यह हथियार…

Cyber attack on Iran : इजरायल ने हाल ही में ईरान के खिलाफ एक शक्तिशाली साइबर अटैक किया है, जो कि एक नई रणनीति के तहत किया गया है। इस अटैक में ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट सहित उसके सरकारी ढांचे के तीनों स्तंभ—कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका—को निशाना बनाया गया है। इस घटना ने ईरान की साइबर सुरक्षा को एक गंभीर चुनौती दी है, क्योंकि अटैक में महत्वपूर्ण जानकारी चोरी होने की बात सामने आई है।
ईरान की तमाम सेवाएं प्रभावित
ईरान के न्यूक्लियर पावर प्लांट, परिवहन नेटवर्क, और नगरपालिका सेवाओं को भी इस अटैक में प्रभावित किया गया है। इजरायल ने पहले ही ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर उसने बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया तो उसे इसका परिणाम भुगतना होगा। यह हमला इजरायल की ओर से एक गंभीर प्रतिक्रिया मानी जा रही है, जो पिछले 14 वर्षों से ईरान के खिलाफ साइबर हमलों में सक्रिय रहा है।
पहले भी ‘स्टक्सनेट’ वायरस बनाया था हथियार
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पहले भी ऐसे कई सफल साइबर हमले किए हैं, जैसे कि 2010 में ‘स्टक्सनेट’ वायरस, जिसने ईरान के बुशहर न्यूक्लियर प्लांट के 30,000 कंप्यूटरों को प्रभावित किया था। इसके अलावा, कई अन्य वायरसों ने भी ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम को निशाना बनाया है. बता दें कि अमेरिका ने इजरायल को नसीहत दी थी कि वो ईरान के तेल ठिकानों और परमाणु ठिकानों को निशाना न बनाए. अब इजरायल के इस तरह ईरान पर हुए हमले से ईरान बुरी तरह हिल गया है.
यह भी पढ़ें : UP : किया रेप, दी बेटे को जान से मारने की धमकी, डर के साए में जी रही महिला, अब की पुलिस से शिकायत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप