UP : किया रेप, दी बेटे को जान से मारने की धमकी, डर के साए में जी रही महिला, अब की पुलिस से शिकायत
Rape case in Tiwaripur : यूपी के गोरखपुर में एक महिला के साथ रेप और धमकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवक ने महिला के साथ रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. पुलिस से शिकायत करने पर उसके बेटे को जान से मारने की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. महिला ने डरते-डरते पुलिस से शिकायत की. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पति से हो चुका है तलाक
घटना जिले के तिवारीपुर में एक मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां एक महिला की शादी पांच साल पहले एक युवक से हुई. शादी के बाद दोनों हंसी खुशी जिंदगी बसर कर रहे थे. इसी दौरान महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. इसी बीच महिला और उसके पति में अनबन शुरू हो गई. इसके बाद दोनों अलग अलग रहने लगे. फिर बाद में दोनों का तलाक हो गया.
प्राइवेट नौकरी कर परिवार चलाती है महिला
महिला ने बताया कि वो एक प्राइवेट नौकरी करके अपना और अपने बेटे का पेट पालती है. नौकरी की वजह से कई बार घर आने में देरी होती है. महिला का आरोप है कि मोहल्ले का ही एक युवक उसके अकेलेपन का फायदा उठाने की ताक में रहता था. वह कई बार महिला से छेड़ाखनी भी करता लेकिन महिला सब सह लेती. कई बार आरोपी महिला के घर तक पहुंच गया.
विरोध करने पर दी धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि एक रोज जब महिला देर शाम नौकरी से अपने घर लौट रही थी तो आरोपी ने उसे अकेला देख उसका रास्ता रोक लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर वो उसे जबरन पास के मकान के एक कमरे में ले गया. उसने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर वो उसे ऐसा नहीं करने देगी तो वो उसके बेटे को मार देगा.
अश्लील वीडियो भी बनाया
आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने महिला से दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. महिला को सुबह छोड़ते हुए कहा कि यदि पुलिस में शिकायत की तो वो उसकी बदनामी कर देगा और उसके बेटे को मार देगा.
हिम्मत जुटाकर पुलिस से की शिकायत
इसके बाद महिला अंदर ही अंदर घुटती रही. एक रोज महिला ने अपनी पीड़ा अपनी सहेली को बताई. इस पर सहेली ने पुलिस से शिकायत करने की बात की. महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला का कहना है कि आरोपी ने धमकी भी दी कि जब मैं बुलाऊं तो आते रहना. मामले में सीओ कोतवाली ओंकार दत्त ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. महिला की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : अमरोहा : तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण, बोले… ‘कितने तेंदुए हैं इसका अंदाजा भी किसी को नहीं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप