बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो समुदाय के लोग आमने-सामने, एक युवक को लगी गोली
Clashes in Bahraich : बहराइच जिले से एक बवाल की घटना सामने आ रही है. बताया गया कि यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट पथराव और गोलीबारी तक पहुंच गया. घटना में एक युवक को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने इलाज के दरौन दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला है स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.
हरदी थाना क्षेत्र की घटना
घटना जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पूरी तहसील छावनी में तब्दील कर दी गई है. बताया गया कि रविवार को महराज गंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों से दूसरे समुदाय के लोगों की झड़प हो गई. मामला डीजे बंद करने की बात को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव, फायरिंग
आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया और फायरिंग कर दी. इसमें राम गोपाल मिश्रा(22) नाम के युवक को गोली लग गई. आनन फानन में रामगोपाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घटना में कई अन्य लोगों के भी घायल होने की ख़बर है.
लोगों में आक्रोश
युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. गुस्साए परिजनों और यात्रा में शामिल लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया. शहर में अन्य विसर्जन यात्राएं भी रोक दी गईं. अस्पताल चौराहे के पास ही मूर्तियां खड़ी कर दी गईं.
कई थानों की पुलिस मौजूद
घटना के मद्देजनर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया. हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. मौके पर प्रशासन के साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज के बाहर खूब नारेबाजी भी हुई. पुलिस के अनुसार स्थिति पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
रिपोर्टः शशांक सिन्हा, संवाददाता, बहराइच, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : घिनौनी हरकत : माता-पिता के साथ सड़क किनारे सो रही थी मासूम, दरिंदा उठाकर ले गया और…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप