Advertisement

Hyundai ने दिया ग्राहकों को नया तोहफा, अपनी पॉपुलर कार को किया इतना सस्ता

Share
Advertisement

एक तरफ भारत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं, वहीं Hyundai ने देश में अपनी एक पॉपुलर कार को सस्ता करने का फैसला लिया है। हुंडई ने अपनी Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत घटा दी है। जानकारी के मुताबिक, Hyundai i20 हैचबैक के Sportz एडिशन की कीमत में बदलाव किया गया है। अपडेट की गई कीमत की बदौलत Hyundai i20 Sportz वेरिएंट अब 3,500 रुपये सस्ता हो गया है। कीमत में बदलाव के बाद अब i20 Sportz की कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 Sportz IVT की कीमत 9.07 लाख रुपये है।

Advertisement

हैचबैक की कीमत में अचानक हुई कटौती

आपको यह भी बता दें कि सब-4 मीटर मीटर एसयूवी से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Hyundai i20 कंपनी के लिए एक बहुत अच्छी विक्रेता बनी हुई है। ऐसे में, किसी को हैरानी हो सकती है कि इस हैचबैक की कीमत में अचानक कटौती क्यों की गई। हालांकि इसकी एक वजह है। दरअसल कंपनी ने इसमें एक फीचर की कटौती की है।

हुंडई ने इस वेरिएंट में मिलने वाले ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को हटा दिया है और इसकी जगह हीटर के साथ एक पारंपरिक मैनुअल AC दिया है। जहां कुछ ग्राहकों के लिए यह सामान्य बात हो सकती है, जबकि कुछ ग्राहकों को यह निराश कर सकती है।

इंजन और पावर

Hyundai i20 स्पोर्ट्स ट्रिम लेवल को दो ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो 81.8बीएचपी की पावर और 114.7एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में iVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जो 118.4bhp की पीक पावर और 172Nm का पीक टॉर्क देता है।

ये भी पढ़े: Honda लाई Royal Enfield की टक्कर की बाइक, धांसू लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दिवाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें