Other States

Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, अजित पवार-एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे

Maharashtra : बीजेपी की कोर कमेटी टीम ने आज महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। मुंबई में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है और बीजेपी विधायकों के साथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक भी महाराष्ट्र विधानसभा पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे

महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है। इस फैसले के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति गठबंधन के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे।

कई बडे नेता मौजूद रहेंगे

महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसमें बीजेपी के कई बडे नेता मौजूद रहेंगे। बीजेपी को जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सीटें मिली है। ऐसे में माना जा रहा था कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा। देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं। वह पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को 2019 में भी सीएम बनने का मौका मिला था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री पद इस्तीफा देना पड़ा था।

निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं। महाराष्ट्र में महायुति एकबार फिर ना केवल सत्ता में आई बल्कि 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतने में कामयाब रही। जबकि विरोधी महा विकास अघाड़ी 50 के अंदर ही सिमट गई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। बीजेपी को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल हो गया।

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button