पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

The Sabarmati Report

The Sabarmati Report

Share

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम नई दिल्ली स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है और इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पीएम मोदी ने पहले ही इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए इसे सच्चाई सामने लाने वाला प्रयास बताया है।

फिल्म के रिलीज के समय पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर लिखा था, “यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग इसे देख सकें। फेक नैरेटिव अधिक समय तक नहीं टिकते, फैक्ट्स अंततः सामने आ ही जाते हैं।” गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म ने शुरुआत से ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा बटोरी है।

नए दृष्टिकोण

गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की सराहना की और 22 नवंबर को फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। अमित शाह ने कहा कि यह फिल्म लंबे समय तक दबाकर रखे गए सच को उजागर करती है और झूठे नैरेटिव का खंडन करती है। फिल्म को मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म को ऐतिहासिक सच्चाई को सामने लाने वाला बताया।

केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी राजस्थान के अजमेर में फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि “फिल्म ने सच्चाई को उजागर किया है। वोट बैंक की राजनीति ने मानवता को शर्मसार किया, लेकिन सच्चाई हमेशा विजयी होती है।” द साबरमती रिपोर्ट को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म इतिहास की विवादित घटनाओं पर रोशनी डालते हुए नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का दावा करती है।

यह भी पढ़ें : पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *