पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत

IPS Officer Died
IPS Officer Died: कर्नाटक के हासन जिले के किट्टाने के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत हो गई। हर्षवर्धन, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, अपनी पहली पोस्टिंग के लिए ड्यूटी जॉइन करने होलेनरसीपुर जा रहे थे। हादसे की वजह पुलिस ने वाहन का टायर फटना बताया है। गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक घर से टकराई और फिर पेड़ से जा भिड़ी। इस घटना में हर्षवर्धन के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हर्षवर्धन मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी से चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभालने वाले थे। पुलिस ड्राइवर मंजेगौड़ा हादसे में मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अधिकारी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चिकनहल्ली फ्लाईओवर
इसी दौरान, कर्नाटक में एक और सड़क हादसा तुमकुर जिले के सिरा में हुआ। सोमवार सुबह चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर गोवा से बेंगलुरु जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं- शेफाली सिंह, उर्वी, और प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। बस में कुल 30 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे हुई और बस सन राइजर ट्रैवल्स की बताई जा रही है।
दोनों घटनाएं सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी जांच पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। स्थानीय प्रशासन ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बंगाल सरकार ने झारखंड में रोका आलू निर्यात, आमने-सामने हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी की सरकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप