बंगाल सरकार ने झारखंड में रोका आलू निर्यात, आमने-सामने हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी की सरकार
AITC & JMM: पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड, असम और ओडिशा में आलू निर्यात पर रोक लगा दी है, जिससे इन राज्यों में आलू की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सीमावर्ती थानों पर पुलिस चौकियां स्थापित कर दी गई हैं, ताकि आलू से लदे ट्रक इन राज्यों में प्रवेश न कर सकें। इस कदम से झारखंड में आलू के दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं, जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए मामले को सुलझाने का निर्देश दिया है। झारखंड सीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से संपर्क किया, जिसके बाद मामले के समाधान के लिए कमेटी बनाने का भरोसा दिया गया है।
इस विवाद पर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार को बंगाल से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। वहीं, पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वे हड़ताल करेंगे।
कालाबाजारी के मामले
उधर, पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर पुलिस ने वाहनों की कड़ी जांच शुरू कर दी है और कई आलू से लदे ट्रकों को वापस लौटा दिया गया है। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार के इस कदम को अवैध बताया और कहा कि राज्यों के बीच सीमा नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
ओडिशा में आलू की आपूर्ति के लिए यूपी से 300 ट्रक आलू मंगवाए गए हैं, जिससे कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद है। राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री केसी पात्रा ने कहा कि आलू की कीमत 35 रुपये प्रति किलो तक नियंत्रित कर ली गई है और कालाबाजारी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस विवाद ने बंगाल और झारखंड के रिश्तों में खटास ला दी है। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों राज्यों के बीच यह टकराव देखने को मिला।
यह भी पढ़ें : BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा “क्या भाजपा ताजमहल और चार मीनार को भी ध्वस्त…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप