पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या, भीड़ ने कातिलों को पीटकर मार डाला

Triple Murder in Rohtas
Triple Murder in Rohtas: रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व प्रधान की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जब ये लोग फायरिंग करते हुए भाग रहे थे तो वहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने दोनों आरोपियों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।
Triple Murder in Rohtas: हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में कल्याणी गांव के पास की है। यहां दो बदमाशों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी शिवहोर गांव निवासी विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Triple Murder in Rohtas: फायरिंग करके भाग रहे थे बदमाश
हत्या कर के भाग रहे दोनों बदमाशों ने गोसलडीह गांव में फायरिंग की। इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया। बाद में इस उग्र भीड़ ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्होंने आव देखा न ताव बदमाशों की पिटाई शुरू कर दी।
Triple Murder in Rohtas: पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में कराया था भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ की पिटाई से बुरी तरह घायल एक बदमाश को इलाज के लिए विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। जबकि एक बदमाश की पिटाई के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Triple Murder in Rohtas: हर पहलू को जांच रही पुलिस
घटना के हर पहलु पर जांच की जा रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित सुर्यपूरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।
रिपोर्ट: दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: मुसहर नहीं हैं जीतनराम मांझी- रत्नेश सदा