बड़ी ख़बर

Delhi : अमित शाह की अध्यक्षता में एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस आज, करेंगे संबोधित

Delhi : एनआईए द्वारा आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का आयोजन होगा। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में आतंकवाद से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को लेकर चल रही है। इस सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लेंगे। इसके साथ ही कानून, फोरेंसिक, एजेंसियों और विभागों के अधिकारी और टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल होंंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि वार्षिक सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा आतंकवाद के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। इनसे जुड़े कानूनों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रौद्योगिकी के विकास के साथ – साथ, इनसे संबंधित चुनौतियों को लेकर चर्चा होगी। यह सम्मेलन में आतंकवाद पर मुख्य फोकस होगा। आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने पर भी चर्चा होगी।

एक्स पर किया था पोस्ट

https://twitter.com/AmitShah/status/1854212369762660594

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि मोदी सरकार अपनी शून्य सहनशीलता की नीति के साथ आतंक मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। कल से शुरू होने वाला दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन भारत के सुरक्षा गढ़ को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा. कल सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के तहत AAP सरकार 6 दिसंबर तक चलाएगी एंटी ओपन बर्निंग अभियान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button