Bihar : विजयदशमी के झंडा जुलूस में शामिल हाथी बेकाबू, एक किसान की गर्दन तोड़ी, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Elephant out of Control
Share

Elephant out of Control : बिहार के छपरा में विजयदशमी के झंडा जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां जुलूस में शामिल एक हाथी अपना आपा खो बैठा और उसने बीच सड़क पर तांडव मचा दिया. बताया जाता है कि महावत ने हाथी की पीठ पर कुछ बच्चों को बैठाया. इसके बाद हाथी बेकाबू हो गया और वो गुस्से में इधर उधर दौड़ते हुए गाड़ियों आदि को नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान हाथी ने एक व्यक्ति की भी जान ले ली.

लोगों में फैली दहशत

हाथी के इस तरह के व्यवहार को देख सड़क पर मौजूद आम लोगों में दहशत फैल गई. लोग इधर उधर भागते नजर आए. घटना में हाथी ने एक गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पीठ पर बच्चों को बैठाने के बाद हुआ बेकाबू

घटना सारण के एकमा की बताई जा रही है. यहां विजयदशमी पर झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. इस जुलूस के लिए हाथी को भी शामिल किया गया था. सब कुछ सही चल रहा था. इसी दौरान महावत ने हाथी की पीठ पर कुछ बच्चों को बैठा लिया. बस फिर क्या था. हाथी आपे से बाहर हो गया. वो गुस्से में सड़क पर दौड़ने लगा. हाथी को इस तरह देख लोग दहशत में आ गए. इधर उधर जान बचाने के लिए भागने लगे.

ई रिक्शा और कारों को भी किया क्षतिग्रस्त

गुस्से में हाथी ने ई रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद जब उसके रास्ते में कार आई तो उसने दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंचे थनाध्य़क्ष उदय कुमार भी घटना में घायल हो गए. वहीं एक किसान हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसकी गर्दन तोड़ दी. इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. किसान का नाम लुभावना यादव बताया जा रहा है. हाथी का तांडव काफी देर तक चलता रहा.

रिपोर्टः मनीष श्रीवास्तव, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें : Baba Siddique Death : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा – ‘हत्या की सुपारी…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें