
IND Vs ENG
25 जनवरी से पांच मौचों की टेस्ट सीरीज(IND Vs ENG) का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के लिए काफी कम समय बचा है। लोगों में इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।टीम से इस दिग्गज खिलाड़ी के बाहर होने की जानकारी सामने आई है।
टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापसी ले लिया है। इस बात की पुष्टी BCCI की ओर से की गई है। हालांकि सीरीज के आगाज से पहले उन्होनें अपना नाम क्यों वापसी लिया इस बात की खास जानकारी सामने नहीं आ सकी।
BCCI ने की पुष्टी
इस संबंध में BCCI ने विराट कोहली के दो मैचों(IND Vs ENG) के बाहर होने की पुष्टी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर निजि कारणों का हवाला दिया है। वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया का पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ही स्क्वॉड जारी हुआ था। अब इस बात का इंताजर बेसब्री से किया जा रहा है कि विराट कोहली की रिप्लेसमेंट में आखिर किसी टीम में शामिल किया जाता है।
क्या तीसरे मैच में विराट करेंगे वापसी ?
टेस्ट सीरीज के दो मैचों में बाहर होने के कारण एक सवाल यह भी सामने आया कि क्या दो मैचों के बाद तीसरे मैच में क्या विराट वापसी करेंगे? तो आपको बता दें कि फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी समाने नहीं आई है। वहीं इस सीरीज के तहत 5 मैच भारत में खेले जाने है। जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है।
इस कारण नहीं होंगे मैच का हिस्सा
विराट कोहली के मैच में शामिल न होने को लेकर निजि कारणों का हवाला दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विराट ने कहा देश का प्रतिनिधित्व करना उनकी प्राथमिकता है। लेकिन अभी वह ऐसी व्यक्तिगत स्थिति में हैं जहां उनको जाना होगा। इसी कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर रहेंगे। फिलहाल रिप्लेस्मेंट को लेकर जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे ये खिलाड़ी, जानें कौन-कौन पहुंचा अयोध्या
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar