खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के  फाइनल मैच में टॉस के बाद भारतीय वायु सेनासूर्य किरण ने जीता फैंस का दिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस हार गए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इस बीच, टॉस के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण दल ने शानदार एयर शो करते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

https://twitter.com/ANI/status/1726152542072291537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726152542072291537%7Ctwgr%5Ef3313f1e3de9c51af54e3b043ed198e19276ee3b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictoday.com%2Fcricket-hindi%2Fcricket-hindi-news%2Ficc-world-cup-2023-final-ind-vs-aus-after-the-toss-iaf-surya-kiran-won-the-hearts-of-the-fans%2F

इस दौरान जवानों ने अलग-अलग करतब दिखाए. सभी फैंस आसमान की ओर देख रहे थे.सूर्य किरण दल ने भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि दोनों टीमें 13 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया 8 मैचों में विजयी हुआ है, जबकि भारत ने उनके खिलाफ सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं.

Related Articles

Back to top button