
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस और नए वेरिएंट ओमिकॉन (Omicon Variants) के प्रकोप का सिलसिला जारी है। इस बीच कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है जबकि कई जगहों पर कोविड का कहर कम हो रहा है। जिसके चलते कुछ पाबंदियों में ढील दी जा रही है।
जिसके बाद अगर कर्नाटक (karnataka corona) की बात करें तो राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में कोविड (COVID-19) की स्थिती में सुधार में हो रहा है। जिसके चलते कुछ कोविड प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मौजूदा स्थिती को ध्यान में रखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए है। जिसके तहत राज्य में अब 31 जनवरी से रात के कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कर्नाटक में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में बेंगलुरू में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। मालूम हो कि राज्य में कोविड संक्रमण से लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है और सक्रिय मामले घट रहे है। इसलिए राज्य सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है।