COVID मामलों को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार ने हटाई पाबंदियां, जानिए जारी नई गाइडलाइंस

new guidelines

Government of Tamil Nadu

Share

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का प्रकोप जारी है। इस बीच देश के कई राज्यों में कोविड प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया गया है, जबकि कई राज्यों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

वहीं तमिलनाडु में बीते दिनों कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा था जिसके चलते कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई। लेकिन हाल के दिनों में कोविड मामलों में गिरावट आई है। जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है।

मालूम हो कि राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए पाबंदियां हटाने का फैसला किया है। इसमें आज से तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रात का कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा रविवार को भी राज्य में लॉकडाउन हटाने का फैसला किया गया है।

तमिलनाडु सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य में पहली फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए स्‍कूल (school reopen) व्‍यक्तिगत उपस्थिति के साथ फिर खोले जाएंगे। सरकार के निर्देशानुसार सांस्‍कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार होटल और रेस्‍तरेंट को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। जबकि विवाह समारोह में केवल 100 लोगों और अंतिम संस्‍कार में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। नए आदेश के मुताबिक 50 फीसदी क्षमता के साथ ब्यूटी पार्लर, सैलून, मल्टीप्लेक्स, जिम और क्लब खोले जाएंगे।