Jammu Kashmir Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद

Pulwama
Share

नई दिल्लीः जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज पुलवामा जिले (Pulwama District) के चांदगाम क्षेत्र (Chandgam area) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी (Terrorist) ढेर हो गए हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुठभेड के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए है। विजय कुमार ने आगे बताया कि मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह से संबंधित है।

साथ ही पुलिस महानिरीक्षक कुमार का कहना है कि इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है। इसके अलावा उन्होंने इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी भी बताई है। मालूम हो कि पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज़ की राइफल के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया हैं।