बालिका वधु और बिगबॉस से पहचान पाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला एक इंटीरियर डिजाइनर भी थे, जाने उनके करियर का सफर

मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर रह चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गरूवार, 2 सितम्बर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ ने रात में सोने से पहले कुछ दवाएं खाईं थी और वह अगली सुबह वो उठ नहीं सके। सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविज़न की दुनिया के जाने-माने अभिनयकर्ता थे। मुंबई के कूपर अस्पताल ने उनकी मौत की ख़बर पर मुहर लगाई है।
एथलेटिक, फुटबॉल और टेनिस खिलाड़ी भी थे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक शुक्ला था, और वो एक सिविल इंजीनियर थे। मां का नाम ऋतु शुक्ला और वो एक होम मेकर हैं। सिद्धार्थ के पिता फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। पिता की मौत के वक्त सिद्धार्थ मॉडलिंग में अपने हाथ आजमा रहे थे। घर में उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं।
सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी की। उन्होंने मुंबई के रचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन से इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन भी किया था। अभिनय की दुनिया में प्रवेश करने से पहले उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनर के तौर पर काम भी किया था। खेल-कूद में उनकी काफी रूचि थी। वो एक एथलेटिक थे, और स्कूल के दिनों में फुटबॉल और टेनिस भी खेलते थे।
यहाँ तक वो फुटबॉल की अंडर 19 टीम में भी खेले हैं। इस टीम के साथ वो मुंबई में इटेलियन फुटबॉल क्लब एसी मिलान के विरूद्ध खेले थे। वह Gladrags Manhunt and Megamodel Contest-2004 के रनरअप रहे थे। Gladrags Manhunt and Megamodel एक मैग्ज़ीन है, जो मॉडलिंग से संबंधित कंटेंट पब्लिश करती है।
कई अवॉर्ड्स के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग कांटेस्ट भी जीता
इसके बाद उन्होंने गायिका ईला अरुण के रेशम का रुमाल गाने के म्यूजिक वीडियो में अभिनय किया। 2005 में उन्होंने टर्की में आयोजित Worlds Best Model कांटेस्ट में हिस्सा लिया। जहाँ 40 मॉडल्स को हराकर सिद्धार्थ शुक्ला पहले भारतीय और एशियाई विजेता बने थे।
सिद्धार्थ ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत 2008 में की थी। उन्होंने धारावाहिक ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘जाने पहचाने से ये अजनबी’, ‘ लव यू जिंदगी’, ‘जब वी मेट’ जैसे शोज में काम किया लेकिन पहचान सीरियल बालिका वधु से मिली। बालिका वधु में सिद्धार्थ को शिव के किरदार के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।
बॉलीवुड में भी हो चुकी थी सिद्धार्थ की एंट्री
उन्हे इंडियन टेलेविज़न अकादमी की तरफ से ‘परफॉर्मर ऑफ़ दा ईयर’ का खिताब मिला था। बालिका वधु से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा 6 और फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में भी Participate किया था। 2014 में सिद्धार्थ ने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की। इसमें उन्होंने आलिया भट्ट के मंगेतर का किरदार निभाया था। आकर्षक लुक, पर्सनैलिटी और बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें बहुत ही कम समय में दर्शकों के करीब ला दिया था।
सिद्धार्थ बिगबॉस 13 में भी नज़र आए थे और विनर भी हुए। बिगबॉस में लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। बिगबॉस शो के दौरान शहनाज गिल के साथ उनके अफेयर की ख़बरें भी खूब आईं थीं। बाद में दोनो कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी साथ नज़र आए थे।
हाल ही में सिद्धार्थ एकता कपूर के वेब शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में नजर आए थे। सिद्धार्थ को आखिरी बार शहनाज गिल के साथ बिग बॉस ओटीटी के मंच पर देखा गया था।