सामंथा की हिंदी थ्रिलर फिल्म यशोदा का टीजर रिलीज, दमदार एक्शन करती दिखेंगी एक्ट्रेस

Yashoda Hindi Teaser: फिल्म, ‘यशोदा’ का टीजर सामने आ गया है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं। मनोरंजक टीजर की शुरुआत सामंथा से होती है, जो यशोदा की भूमिका निभाती है, उसे पता चलता है कि वह गर्भवती है और डॉक्टर उनको गर्भवास्था के कुछ नियम बताते हैं। रोमांचकारी टीजर यह आभास देता है कि यशोदा किसी तरह के नश्वर खतरे में है और उसे अपने अस्तित्व के लिए लड़ना है।
सामंथा की हिंदी थ्रिलर फिल्म यशोदा का टीजर रिलीज
फिल्म के टीजर को देखने के बाद ये कहने की जरूरत नहीं है कि टीजर ने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। सोशल मीडिया पर टीजर जारी करने वाली सामंथा ने लिखा, “ताकत, इच्छाशक्ति और एड्रेनालाईन!” कहानी में संमाथा को वही सारे काम करने पड़ते हैं, जो उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जिसमें सामंथा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
दमदार एक्शन करती दिखेंगी एक्ट्रेस
आपको बता दें कि यशोदा एक फीमेल लीड फिल्म है, जिसे कुल 5 भारतीय भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सामंथा की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Read Also:- टीवी की इस एक्ट्रेस ने बिना ब्लाउज के पहन ली साड़ी, Video सोशल मीडिया पर वायरल