TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की ED के सामने पेशी आज, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में होगी पूछताछ

Share

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी से आज एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है। TMC सांसद को बुधवार (8 नवंबर) को जांच एजेंसी ने समन भेजा था।

ED ने पहले 3 अक्टूबर को अभिषेक बनर्जी को उपस्थित होने का अनुरोध किया था। उस दिन अभिषेक बनर्जी ED के सामने नहीं आए। 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक वे दिल्ली में TMC के विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।

पिछली बार अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे की पूछताछ की गई थी

13 सितंबर को, शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने अभिषेक बनर्जी से लगभग नौ घंटे की पूछताछ की थी। TMC सांसद ने आरोप लगाया कि 13 सितंबर को उन्हें जानबूझकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (INDIA) की बैठक में जाने से रोकने के लिए बुलाया गया था। इसी दिन INDIA Alliance की पहली बैठक दिल्ली में हुई।

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

2014 में बंगाल में हुआ यह घोटाला। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) ने बाद में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया। 2016 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। पार्थ चटर्जी उस समय शिक्षा मंत्री थे। कोलकाता हाईकोर्ट में इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें आईं।

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया था जो कैंडिडेट कम संख्या में थे। कुछ उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में नाम नहीं होने पर भी नौकरी दी गई। TET परीक्षा पास नहीं करने वालों को भी नौकरी मिली।

पिछले वर्ष 30 सितंबर को CBI ने पहली चार्जशीट प्रस्तुत की थी। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित 16 लोगों का नाम था। ED ने पार्थ चटर्जी और उनकी नजदीकी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था। पार्थ 23 जुलाई 2022 से जेल में हैं और उनकी जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू में फिर से गोलीबारी की, BSF जवान की मौत, जान बचाने के लिए बंकरों में छिपे लोग