
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े विवाद पर कोई बात करने से पार्टी ने इनकार कर दिया है। महुआ पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से संसद में अडाणी ग्रुप से जुड़े सवाल पूछने के लिए धन लिया है।TMC के पश्चिम बंगाल के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता कुणाल घोष ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। हमें लगता है कि इस बहस पर बात करने के लिए सबसे योग्य व्यक्ति वह है जो इसमें घिरा है।
पार्टी लीडरशिप को किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहिए, इसलिए पार्टी इस मामले से दूर रहेगी, एक TMC नेता ने नाम नहीं बताया।
भाजपा ने कहा कि TMC साफ करे कि वे महुआ के साथ हैं या नहीं
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने तृणमूल पार्टी के ऐसे बयान को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी TMC ऐसे अपनी कर्तव्यों से पल्ला नहीं झाड़ सकती। पार्टी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेती है जब भी TMC नेता गिरफ्तार होते हैं या किसी विवाद में घिरते हैं, उन्होंने कहा। पार्टी को महुआ मोइत्रा का समर्थन करना चाहिए।
आपको बता दें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को महुआ पर एक और गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने लोकपाल से शिकायत की। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में निशिकांत ने कहा कि एक सांसद ने देश की सुरक्षा को पैसे के लिए बेच दिया। मैंने लोकपाल से इसकी शिकायत की है।
उनका दावा था कि जब वह कथित सांसद भारत में थीं, उनकी संसद की पहचान दुबई से खोली गई थी। भारत सरकार इस नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) पर है। देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय संस्थाएं इस स्थान पर हैं। TMC और विपक्षी दल अब भी राजनीति कर रहे हैं? जनता निर्णायक है। यह सूचना NIC ने जांच एजेंसी को दी है।
ये भी पढ़ें: Telangana: राहुल गांधी के दौरे पर CM की बेटी के. कविता ने कहा- वे तो कागजी शेर हैं, उन्हें राज्य की समझ नहीं