बेटा बना हैवान, डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग मां-बाप की कर दी हत्या

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद कर मौके से भाग गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दरअसल आपको बताते चलें बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली शहर में 27 वर्षीय युवक ने अपने परिजन की डंडे से पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या कर दी और घर में ताला लगा कर फरार हो गया। उत्तर पूर्व बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त बी.एम. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हत्या शायद सोमवार रात साढ़े आठ बजे से नौ बजे की गई है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, शरद अपने परिजन के साथ रहता था जबकि उसका बड़ा भाई सजित पास के ही तिन्द्लू में रहता था। पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब सजित ने अपने परिजन को फोन किया लेकिन किसी ने भी जवाब नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि सजित तुरंत अपने घर गया, लेकिन वहां ताला लगा था। सजित ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि उसके परिजन खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।
आपको बतादें पुलिस ने बताया कि शांता एक सेवानिवृत सरकारी अधिकारी थीं जबकि भास्कर एक सरकारी कार्यालय परिसर खनिज भवन के कैन्टीन में कैशियर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल का रहने वाला यह परिवार अपने बच्चों के साथ 12 साल पहले बेंगलुरु आया था। अधिकारी ने बताया कि शरद और उसके परिजन के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
ये भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में D की फुल फाॅर्म नहीं है साफ, बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा ‘खुद क्लियर नहीं’