IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया की होगी भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल

Share

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम टीम इंडिया के पास अब सिर्फ 3 टी20 मैच ही बचे है। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया ने पहला पड़ाव बहुत ही शानदार तरीके से पार कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 और वनडे सीरीज 28 सितंबर से खेलने जा रही है।

साउथ अफ्रीका का T20I कार्यक्रम

बता दें इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका की टीम त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है। जहां पर टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेले जाने वाला है। हालांकि इस टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में ही खेला जाएगा। बता दें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बाद अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज जीत के लिए अब जोर लगाएगी।

पहला T20I- 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरूवनंतपुरम

दूसरा T20I- 2 अक्टूबर, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

तीसरा T20I- 4 अक्टूबर, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।