सना खान ने उठाया बेटे के नाम से पर्दा, जानिए क्या है इस यूनिक नाम का मतलब..

सना खान ने बेटे के नाम से उठाया पर्दा

सना खान ने बेटे के नाम से उठाया पर्दा

Share

पर्दे कि दुनिया से किनारा कर चुकी टीवी एक्ट्रेस सना खान हाल ही में मां बनी हैं। मां बनने के चार दिन बाद ही उन्होंने अपने बच्चे का नाम शेयर किया है और साथ ही इस खूबसूरत नाम का मतलब भी बताया है।

एक्ट्रेस सना खान पर्दे की दुनिया को छोड़ने के बाद पूरा ध्यान अपनी फैमिली को दे रही हैं। 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद सना खान ने सूरत के बिजनेसमैन मौलाना अनस सैयद से शादी कर ली। सना खान ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। पिछले काफी समय से सना अपनी डिलीवरी को लेकर चर्चाओं में थी। पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल बहुत खुश नजर आ रहा है। वहीं सना ने अपने बच्चे के जन्म के 4 दिन बाद ही उनके नाम का खुलासा कर दिया है। और साथ ही इस नाम का मतलब भी बताया है।

ये है सना खान के बच्चे का नाम

बता दें कि सना और अनस खान ने अपने पहले बच्चे का नाम सैय्यद तारिक जमील रखा है। सना ने इस बारे में ई टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, ऐसा कहा जाता है कि नाम का इंसान पर बहुत असर होता है। इसलिए हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, सौम्यता, देखभाल और ईमानदारी का प्रतीक हो। जमील का अर्थ है सुंदरता और तारिक का अर्थ है सुखद।

मां बनने पर क्या सोचती हैं सना खान

मां बनने पर सना ने कहा, कि ये दुनिया एक सबसे खूबसूरत एहसास और सबसे अच्छे इमोशनल में से एक है। सना आगे कहती हैं कि, दुनिया में एक नया जीवन लाना अपने आप में खास है। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो मेरा बच्चा है। ऐसा लग रहा है कि मैं किसी और के बच्चे से मिलने आई हूं। ये जीवन भर की ज़िम्मेदारी है, और आप अपने बच्चे के जीवन में होने वाली हर अच्छी या बुरी चीजों के लिए जिम्मेदार हैं। इस दौरान एक महिला कई बदलावों से गुजरती है। जब आपका बच्चा रोता है, तो आप भी इसे महसूस करते हैं. वो इतना छोटा है कि हम नहीं जानते कि उसे कैसे पकड़ें। तो, फिलहाल, मेरी सास उसके डायपर बदल रही हैं।”

ये भी पढ़े: नेताओं को अनपढ़ बोल बुरी फंसी काजोल, युजर्स बोले- खुद स्कूल ड्राॅपआउट हैं और….