मनोरंजन

आमिर की फिल्म ‘Lal Singh Chaddha’ दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल, जानिए कितना रहा कलेक्शन

आमिर की फिल्म ‘Lal Singh Chaddha ‘11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में रही लगातार फिल्म को लेकर #boycott सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा। वहीं आमिर भी अपनी फिल्म का लगातार प्रमोट करते रहे उन्होनें फिल्म हिट कराने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन फिल्म का रिव्यू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया आकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं फिल्म ने दूसरे दिन कुल 8 से 9 करोड़ का आंकड़ा छुआ हालांकि आपको बता दें कि ये सिर्फ अनुमानित आंकड़ा है।

4 साल के बाद भी आमिर नहीं बिखेर पाए अपना जादू

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दें पर वापसी की। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान‘ के बाद वो लंबे समय के बाद नजर आए हैं अपनी फिल्म ‘Lal Singh Chaddha ‘ से आमिर खान ने वापसी तो की लेकिन उनकी ये फिल्म कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पा रही है फिल्म ने दो दिनों के अंदर कुल 20 करोड़ की कमाई की है और इससे मेकर्स पर भी अच्छा खासा बुरा असर पड़ सकता है।

एडवांस बुकिंग के बाद भी फिल्म नहीं कर पा रही कमाल

पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा के फर्स्ट डे की एडवांस टिकट बुकिंग 95 हजार से ज्यादा थीं तो इसका मतलब है कि आमिर खान की फिल्म ने इन 95 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग में करीब 11.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। वहीं बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉलीवुड सितारों ने काफी सराहा है। आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है।

Related Articles

Back to top button