CUET PG 2024 Exam: सीयूईटी पीजी परीक्षा होगी कल से शुरू, इन नियमों का रखें ध्यान

CUET PG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल, सोमवार, 11 मार्च 2024 से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन करेगी। परीक्षा के दिन पालन किए जाने वाले नियमों का पूरा पता लगाना चाहिए। आइए जानें क्या ले जाना चाहिए, क्या नहीं ले जाना चाहिए, कितने बजे पहुंचना चाहिए और क्या ध्यान रखना चाहिए।
CUET PG 2024 Exam: इन नियमों की न करें अनदेखी
परीक्षा कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़कर उनका पालन करें। अगर आप अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाए हैं, तो pgcuet.samartha.ac.in पर जाएँ।1
Exam कल से तीन शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.45 से 4.30 बजे होगी, जबकि तीसरी शिफ्ट शाम को 4.30 से 6.15 बजे होगी।
जिस शिफ्ट में आपका एग्जाम है, उसके शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले केंद्र पहुंच जाएं।
परीक्षा सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड लेकर ही केंद्र जाएं। इन दोनों के बिना आप प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म को एक ए फोर साइज पेपर पर प्रिंटेड कॉपी के साथ ले जाएं।
दस्तावेज पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर ले जाएं।
केवल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वॉइंट पेन अपने साथ ले जाएं।
साथ में कोई वैलिड फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट) भी ले जाना अनिवार्य है।
पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट जैसे एप्लीकेबल दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य है।
तुम कभी भी किसी भी स्टेशनरी सामान, पेपर, मोबाइल फोन, खाने का सामान, पर्स, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, ईयरफोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इक्ट्रॉनिक वॉच, कैमरा, लॉग टेबल, आदि को अपने साथ नहीं ले जाओ।
आपको परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश मिलेगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने में लगभग २० मिनट लगेंगे।
परीक्षा शुरू होने से पहले, नोटिस में बताया गया है कि कैंडिडेट्स को दस मिनट का समय दिया जाएगा कि वे लॉगिन करें और सभी निर्देश पढ़ें।