कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

नई दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होनें कहा कि हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी है। नेहरू – गांधी परिवार की legacy को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए और चाटूकारिता की पराकाष्ठा किस प्रकार बनाई रखी जाए, यही कांग्रेस का ध्येय है।
आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये भी कहा गया कि इस पूरे प्रयोजन में सरदार पटेल जिन्ना से मिले हुए थे और जिन्ना के साथ मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग रखने की कोशिश पटेल कर रहे थे।
साथ ही उन्होनें कहा कि आज अखबारों में छपा है कि 2 दिन पहले हुई CWC की बैठक में कश्मीर को लेकर कुछ सवाल उठे थे। बैठक में कश्मीर को लेकर भ्रम का माहौल बनाया गया। ये भी कहा गया कि जवाहर लाल नेहरु जी ने जम्मू कश्मीर को हिंदुस्तान में इंटीग्रेट किया। आज ये बात स्पष्ट हो गई है कि अपने परिवार की विरासत को ऊपर रखने के लिए नेहरू-गांधी राजवंश को ऊपर रखने के लिए, चाहे सुभाष चंद्र बोस हो, वीर सावरकर हो, सरदार पटेल हो किसी को भी अपमानित करना हो, किसी के नाम पर भ्रम फैलाना हो कांग्रेस पार्टी सब कर सकती है।