
CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश अब देश का सर्वाधिक प्रगतिशील प्रदेश बन गया है. निवेशकों के लिए हमारी सरकार ने सभी द्वार खोल दिए हैं. हमने मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए 18 प्रकार की पारदर्शी औद्योगिक नीतियां लागू की हैं. हमारी सभी औद्योगिक नीतियां बेहद साफ सुथरी हैं. मध्यप्रदेश में आने वाले निवेशकों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता.
हम पर भरोसा करें मध्यप्रदेश में निवेश करें
आईए मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है, हम पर भरोसा करें, मध्यप्रदेश में निवेश करें, हम भी आपको रिटर्न गिफ्ट देने में कोई कमी नहीं रखेंगे. सीएम मोहन यादव रविवार को दुबई में प्रवासी भारतीयों के फ्रेंड्स ऑफ एमपी इंटरनेशनल समूह के साथ आत्मीय संवाद कर रहे थे, उन्होंने निवेशकों से कहा कि यदि आप मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार देने वाला कोई बड़ा उद्योग लगाते हैं तो हमारी सरकार अगले 10 साल तक प्रति लेबर 5 हजार रुपए की सहायता राशि भी मुहैया कराएगी. यदि मेडिकल एजुकेशन या मेडिकल कॉलेज जैसा बड़ा कोई निवेश करना चाहते हैं तो, हमारी सरकार आपको मात्र एक रूपए में जमीन देगी, उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर निवेशकों के साथ है. मध्य प्रदेश को अपना दूसरा घर बनाईये. यहां निवेश जरूर कीजिए.
राज्य सरकार ने उद्योग केंद्रित पारदर्शी नीतियां लागू की
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि दुबई मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक तरह से दूसरी मां के समान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार ने उद्योग केंद्रित पारदर्शी नीतियां लागू की हैं. जहां उद्योगपतियों को निवेश करने और इंडस्ट्री शुरू करने के लिए सिंगल विंडो फैसिलिटी प्रदान की जा रही है. निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाती है. उद्योगपतियों को बिजली कनेक्शन में छूट दी जा रही है. प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जीआईएस के माध्यम से लगभग 30 लाख करोड़ का निवेश मिला है. मध्यप्रदेश निवेशकों को आमंत्रित कर रहा है. आप लोग आइए और सभी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित कर प्रगति करें.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि व्यापारी अपनी युक्ति बुद्धि से उद्यमशीलता को बढ़ाते हैं. प्रदेश के पन्ना में हीरा मिलता है, लेकिन मध्यप्रदेश के हीरे दुबई में भी मिल रहे हैं. उद्योगपति एक मौसम विज्ञानी की तरह हवा का रुख पकड़ लेते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, जिन्होंने भारत ही नहीं, दूसरे देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की भी कठिन समय में हर संभव मदद की है. विकास का रास्ता भारत से होकर ही गुजरता है. कई देश भारत के साथ आजाद हुए. आज भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रहा है. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने नैतिकता के साथ जीवन जिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के गरीब और जरूरतमंदों को 4 करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए हैं. 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन बांटा जा रहा है. यह संख्या करीब 100 देशों की आबादी के बराबर है.
भारतीय लोग दूध में शक्कर की तरह घुल मिल जाते
सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय लोग दूध में शक्कर की तरह घुल मिल जाते हैं, जो दुनियाभर में मिठास घोल रहे हैं. दुबई में निर्मित स्वामीनारायण का मंदिर में सभी संप्रदायों की झलक नजर आती है. भारतीय संस्कृति में सभी का सम्मान है, जो विश्व कल्याण की भावना से ओतप्रोत है. कोविड काल में दूसरे देशों को मेडिसिन भेजकर भारत ने वसुधैब कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ किया है. यूएई में रहने वाले मध्यप्रदेश के प्रवासी आज कई लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं. नरेश भावनानी ने मंदसौर से आकर अपने पुरुषार्थ के बल पर यूएई में टेक्सटाइल सेक्टर का बड़ा उद्योग स्थापित किया है.
सीएम मोहन यादव सामान्य परिवार से आते
जितेंद्र वैद्य ने बाबा महाकाल के उद्घोष के साथ संबोधन की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव सामान्य परिवार से आते हैं, जिन्होंने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखा. वे जनता के लिए राजनीति करते हैं. अपने छात्र जीवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कई जनहितैषी आंदोलनों में हिस्सा लिया. आपने कभी किसी कार्यकर्ता को नाराज नहीं किया.
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा
छात्र जीवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉलेज के सीनियर्स का सम्मान करते हुए उनके लिए छात्र संघ चुनाव में दावेदारी छोड़ दी थी, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव ऐसी पार्टी से आते हैं, जहां परिवारवाद नहीं चलता है. आपने डॉक्टर की डिग्री ली, लेकिन आप लोगों का नहीं, सिस्टम का इलाज करते हैं. सीएम मोहन यादव के कार्यकाल में प्रदेश के धार्मिक पर्यटन में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. अब उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ आने वाला है. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख दी है. प्रदेश के हर वर्ग को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है.
यूएई में 44 लाख प्रवासी भारतीय निवास करते
यूएई में भारतीय महावाणिज्यदूत सतीश सिवान ने कहा कि यूएई में 44 लाख प्रवासी भारतीय निवास करते हैं. मध्य प्रदेश न केवल भारत का हृदय प्रदेश है, बल्कि यह यूएई में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए भी हार्ट के समान है.
प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे
अपर मुख्य सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि दुबई में हुए आत्मीय स्वागत से हम अभिभूत हैं. वर्तमान में राज्य सरकार 13 देशों के साथ मिलकर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दे रही है. आप सभी यहां मध्य प्रदेश के हृदय के रूप में उपस्थित हैं. मध्य प्रदेश हर सेक्टर के निवेशक को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है. आर्थिक प्रगति और कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर है. मध्य प्रदेश वनों से समृद्ध है, जहां बिग कैट फैमिली के सभी वन्यप्राणी मौजूद हैं. प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है. प्रदेश रोड, रेल और एयर नेटर्वक में हर क्षेत्र से जुड़ा है. सोमवार को प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे.
मध्यप्रदेश यूएई के सभी प्रवासियों का दूसरा घर
प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश भारत में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है. यह पिछले 10 साल से अग्रणी बनी हुई है. सीएम मोहन यादव का फोकस प्रदेश के औद्योगिक विकास पर है. वे प्रदेश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. उनके विजन के अनुरूप सरकार ने रीजनल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कीं और निवेशकों को अवसर उपलब्ध कराए. प्रदेश सरकार ने 18 नई नीतियां लागू की हैं, जो देश में सर्वश्रेष्ठ हैं. भोपाल में फरवरी 2025 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 30.77 लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, मध्यप्रदेश यूएई के सभी प्रवासियों का दूसरा घर है.
बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के प्रवासी उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला, जनसंपर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. टी इलैया राजा, प्रवासी भारतीय उद्योगपति नरेश भावनानी, वासुदादा सहित बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीय उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : 133 दिन, 21,660 गिरफ्तार! ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ में पंजाब पुलिस ने ऐसे ध्वस्त किया ड्रग माफिया – जानिए पूरी कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप