
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां नर्सरी में पढ़ने वाली एक बच्ची को बस इसलिए प्रिंसिपल की मार का शिकार होना पड़ा क्योंकि उसने स्कूल में ‘राधे-राधे’ बोल दिया. मामला दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के बागडुमर के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है. घटना के बाद बच्ची के पिता ने स्कूल की प्राचार्या के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्राचार्य ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्ची ने पूछने पर बताया
यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब प्रवीण यादव की साढ़े तीन साल की बच्ची बुधवार को स्कूल से घर लौटी. पिता प्रवीण यादव ने बताया कि पूछने पर बेटी ने सारी बात बताई की कैसे उसके ‘राधे-राधे’ बोलने पर प्राचार्या नाराज़ हो गई और उसे ड़ंटकर उसकी पिटाई कर दी, बच्ची ने बताया कि उसके मुंह पर टेप भी लगाई गई थी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
इस घटना का संज्ञान लेते हुए नंदनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ IPC और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
बच्ची के राधे-राधे कहने पर पिटाई किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया. लोगों ने स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने छोटे बच्चे को इतनी कड़ी सजा, बच्चे के साथ शारीरिक ही नहीं बल्की मानसिक प्रताड़ना भी है.
यह भी पढ़ें : स्कूल बचाने के लिए AAP का “विशाल प्रदर्शन”, संजय सिंह बोले- नहीं बंद होने देंगे एक भी स्कूल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप