Biharराजनीति

महागठबंधन के बाद अब एनडीए कल जारी करेगा घोषणा पत्र

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में सभी दल प्रचार अभियान में जोरों से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में अब सभी दल एक-एक कर अपने घोषणा पत्र जारी कर रहें हैं। हाल ही में 7 दलों के गठबंधन (महागठबंधन) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। वहीं अब कल (शुक्रवार को) एनडीए भी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

महागठबंधन के 32 पन्नों का घोषणा पत्र जारी करने के बाद अब एनडीए ने भी घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कल यानी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को एनडीए का घोषणा पत्र जारी होगा। एनडीए के इस घोषणा पत्र में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवाओं और महिलाओं के मुद्दे टॉप पर हो सकते हैं। बता दें इन घोषणा पत्रों को दिखाकर सभी दल चुनावी वादा करते हैं और बहुत से मतदाता इससे प्रभावित होकर तय करते हैं कि उनका वोट किस पार्टी को जाएगा।

क्या है घोषणा पत्र?

घोषणा पत्र रातनीतिक दलों का वो वादा है जिसे चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचाया जाता है। जिसमें बताया जाता है कि अगर हमारे दल की सरकरा बनी तो हम ये सारे काम करेंगे। इन घोषणाओं में ज्यादातर युवाओं के लिए रोजगार, स्वास्थ व्यवस्था और सुरक्षा जैसे बहुत से अन्य वादे किए जाते हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार (28 अक्टूबर) को बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने 32 पन्नों का अपना घोषणा पत्र जारी किया था। महागठबंधन के घोषणापत्र में महिलाओं, वृद्धों, और बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। इस घोषणा पत्र से पहले पेज में सबसे बड़ी तस्वीर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की है।

महाठबंधन ने घोषणा पत्र में जनता से किए 25 वादे

महागठबंधन के इस घोषणा पत्र में जनता से 25 वादे किए गए है। बता दें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वीआईपी, और अन्य सहयोगी दलों ने बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा घोषणा पत्र में विधवा और वृद्धजनों को 1500 रुपए पेंशन, दिव्यांगजनों को 3000 रुपए, बंद फैक्ट्रियों को फिर से शुरू करना, ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता डबल करना,  200 यूनिट मुफ्त बिजली और 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसे कई और वादे किए गए हैं।

यह भी पढ़ें http://पंजाब में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी आई.ओ.एल. केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी: संजीव अरोड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button