PM Modi with NITI Aayog : संसद में बजट पेश होने से पहले पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों और नीति आयोग के साथ की बैठक

PM Modi with NITI Aayog : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट के विषय पर चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं। पीएम मोदी बजट को लेकर विचार – विमर्श किया। दरअसल बजट के विषय पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य को ध्यान में रहते हुए सरकार इस बार दूरगामी नीतियों के साथ बजट पेश करेगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य मौजूद रहे। दरअसल लोकसभा चुनाव हो रहे थे। यही वजह है कि फरवरी में अंतरिम बजट पेश हुआ था, जब दोनों सदनों की संयुक्त बैठक हुई थी। उस समय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने संबोधन करते हुए कहा था कि भविष्य को ध्यान में रहते हुए सरकार इस बार दूरगामी नीतियों के साथ बजट पेश करेगी। सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी। दरअसल पीएम मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ है। इस कार्यकाल में पहला बजट मोदी सरकार पेश करेगी। बहरहाल, 22 जुलाई को बजट का सत्र शुरू होगा और 12 अगस्त को सत्र समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिलाएं भी ले सकती हैं गुजारा भत्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप