Petrol-Diesel को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- ‘सरकार ने जनता को बनाया मूर्ख’

Petrol-Diesel Price: देश में आज शनिवार की शाम जनता के लिए कही राहत भरी खबर तो जरूर मिली है। लेकिन सियासत के नजरिए से देखा जाए तो कही इस फैसले को जनता के साथ धोखा तो कही जनता का फायदा बताया जा रहा है। बता दें आज शाम को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए Petrol-Diesel की कीमतों में कमी कर दिया है। ऐसे में Petrol की कीमत में 9.50 रुपये तो वहीं दूसरी तरफ Diesel के दामों में 7 रुपये कम किया गया है। हालांकि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए आम लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर दिया है। लेकिन इस कीमत को जनता के साथ धोखा बताते हुए केई विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इसे एक सोची समझी चाल बताया है। लेकिन देखने वाली बात ये रहेगी की क्या सच में Petrol-Diesel के कम हुए दाम जनता के जेब को आराम पहुंचा पाएगी या नहीं?
प्रिय FM,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 21, 2022
जनता को कितना बेवक़ूफ़ बनाएँगे?
आज पेट्रोल की क़ीमत है ₹105.41/लीटर।
आज आपने पेट्रोल की क़ीमत ₹9.50 कम की।
21 मार्च , 2022 को सिर्फ़ 60 दिन पहले,
पेट्रोल की क़ीमत ₹95.41/लीटर थी
60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की क़ीमत ₹10/लीटर बढ़ा दी और अब ₹9.50/लीटर घटा दी।
1/2 https://t.co/GELhyUWFAC
विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला
बता दें आज शाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके देश के लोगों की Petrol-Diesel के दामों में कमी करके जेब में थोड़ी राहत तो जरूर पहुंचाया है। लेकिन इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर साबित हो गया है। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके सरकार को कठघरे में ले लिया है। उन्होंने कहा की सरकार जनता को कितना बेवकूफ़ बनाएगी? उनका कहना है की Petrol की कीमत आज रुपये 105.41/लीटर है, उसमें आपने 9.50रुपये कम किया है। इसके साथ उन्होंने कहा की 21 मार्च को आज से सिर्फ 60 दिन पहले ही Petrol की कीमत रुपये 95.41/लीटर थी। ऐसे में सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए कहा की 60 दिन में आपने पहले पेट्रोल की कीमत रुपये10/लीटर बढ़ाया फिर अब रुपये 9.50/लीटर घटा दिया है। ऐसे में उनका कहना है की सरकार ने जनता को इसमें क्या फायदा पहुंचाया है?
पेट्रोल व डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय से देशवासियों को अब पेट्रोल पर 9.5 रुपये और डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 21, 2022
इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का हृदय से आभार। https://t.co/587E3hkkc9
‘बाबा’ और ‘मामा’ ने केंद्र सरकार के फैसले का किया तारीफ
हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस फैसले को बिल्कुल सही बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी का प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनहित में आज पेट्रोल पर ₹08 प्रति लीटर और डीजल पर ₹06 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी की कमी की गई है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 21, 2022
लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इसे देशहित करार देते हुए केंद्र सरकार के फैसले का सम्मान किया है।