अब आप Amazon से ऑनलाइन खरीद सकते है Hyundai Car, पढ़ें क्या रहेगा प्रोसेस

ciobulletin hyundai amazon digital showroom
डिजिटल होती दुनिया में बीते कुछ सालों में खरीदारी का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसे पांव पसार है की किरण से बड़ी-बड़ी खरीदारी भी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन हो रही है। नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए होंडा (Hyundai) एक दम आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है अब हुंडई की कारें अमेजॉन (Amazon) पर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट और मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगी। ग्राहक इस नई सुविधा का लाभ अगले साल यानी 2024 से उठा सकेंगे शुरुआत में इसे अमेरिका बाजार में लॉन्च किया जाएगा बाद में यह सुविधा दूसरे मार्केट में भी शुरू की जाएगी.
भारत हुंडई के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका के बाद इस इंडिया में भी लॉन्च किया जाए. इस समय अमेरिका में लोग ऑनलाइन कारों की बुकिंग अमेजॉन के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन वास्तविक खरीदारी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन्हें डीलरशिप विकसित करना होता है लेकिन इस नई सुविधा के साथ ग्राहक कार्य की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन के संपन्न कर सकेंगे. इतना ही नहीं इसमें फाइनेंस की सुविधा भी ऑनलाइन की दी जाएगी.
डीलरशिप पर विकसित करने या अपने पसंदीदा लोकेशन पर कार की डिलीवरी प्राप्त करने की विधि सुविधा दी जाएगी ऐसा तकरीबन पहली बार है जब ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन की किसी वाहन निर्माता कंपनी के साथ इस तरह की साझेदारी हुई है. भारत में भी कई वाहन निर्माता कंपनियां है जो की ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर वाहनों की बिक्री करते हैं लेकिन खरीदारी का पूरा प्रोसेस कोई भी ऑनलाइन कंप्लीट नहीं करता है अमेजॉन के सीईओ एचडी जेसी (Andy Jassy) ने कहा हुंडई एक बहुत ही इन्नोवेटिव कंपनी है जो ग्राहकों के जीवन को हर दिन बेहतर और आसान बनाने की कोशिश में लगी है होंडा वाहनों में अलेक्सा (Alexa) का उपयोग और बेहतर ढंग से होगा.