आज से आम जनता के लिए खुला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, ऐसे हासिल करें एंट्री पास

Auto Expo 2025
Auto Expo 2025 : भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से आम लोगों के लिए खुल रहा है। एक्सपो में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। कोई भी व्यक्ति केवल पंजीकरण करवाकर ही यहां आ सकता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आपका स्वागत कर रहा है आज से यह आम लोगों के लिए खुल रहा है। कोई भी व्यक्ति केवल पंजीकरण करवाकर अपनी पसंदीदा वाहनों का दीदार कर सकता है। रविवार से आम लोगो के लिए खुल रहे इस एक्सपो में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं। एक्सपो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि रविवार को एक्सपो में हजारों की संख्या में लोग आ सकते हैं। इसे देखते यह हुए निर्णय लिया है कि यदि हॉल में भीड़ ज्यादा होती है तो एंट्री बंद भी की जा सकती है।
कंपनी ने ऐसी ही बाइक लॉन्च की
साइकिल की तरह बाइक में भी पैडल मारकर रफ्तार कर सकते हैं। एक्सपो में मोटोवोल्ट कंपनी ने ऐसी ही बाइक लॉन्च की है। इस बाइक में फुट रेस्ट की जगह पैडल लगाए गए हैं। बाइकर को जब रफ्तार चाहिए होगी तो वह एक्सीलेटर के साथ पैडल भी मार सकता है। कंपनी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह ई-बाइक जर्मन तकनीक से तैयार की गई है। यह एक बार चार्ज करने में 110 किमी तक चल सकेगी। सामान्य रूप से इस बाइक की स्पीड सौ किमी तक जा सकती है। वहीं, पैडल मारने पर स्पीड 140 से 150 तक पहुंच सकती है। यह स्पोर्ट्स बाइक है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर इस बाइक को तैयार किया गया है।
टेस्ट में फेल न हों सकें
अगर आप ड्राइविंग टेस्ट में बार-बार फेल हो रहे हैं तो एक्सपो में आपके लिए खास इंतजाम है। यहां होंडा कंपनी ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए व्यवस्था की है। यहां बाइक राइड के टेस्ट हो रहे हैं। इसमें बाइक चलाने के दौरान अंडाकार गोला बनाना होता है। साथ ही, सर्कल के बीच में एक पलती लाइन भी चलना होता है। इसमें फेल होने वाले लोगों को बाइक चलाने का तरीका बताया जा रहा है, ताकि टेस्ट में फेल न हों सकें।
शाम सात बजे तक लोग घूम सकेंगे
एक्सपो में एंट्री के लिए दर्शकों को www.bharat-mobility.com पर विजिटर के तौर पर पंजीकरण करना होगा। इस पंजीकरण के बाद ईमेल पर एक QR-कोड आएगा, जो आपका एंट्री पास होगा। आयोजन स्थल पर जाकर आप क्यूआर कोड दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं। हॉल में जाने के लिए गेट नंबर चार और पांच व छह सबसे पास होंगे। इन गेट से दर्शक सीधे हॉल तक पहुंच सकते हैं। यहां आने वाले दिव्यांग की मदद करने वालों को टिकट या पास की आवश्यकता नहीं होगी। एक्सपो सुबह दस बजे खुल जाएगा। रविवार शाम सात बजे तक लोग घूम सकेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत का ऑटो इंडस्ट्री होगा अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1: नितिन गडकरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप