भारत का ऑटो इंडस्ट्री होगा अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1: नितिन गडकरी

भारत का ऑटो इंडस्ट्री होगा अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1: नितिन गडकरी
Auto Expo innovations : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को वाहन उद्योग की सफलता और भविष्य की दिशा पर जोर देते हुए कहा कि भारत का वाहन उद्योग अगले पांच साल में दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। उन्होंने वाहन उद्योग में अब तक 4.5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा होने का उल्लेख किया और कहा कि भारतीय वाहनों की वैश्विक मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में भारतीय वाहन उद्योग का आकार 22 लाख करोड़ रुपये है, और आने वाले समय में यह अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचेगा। बता दें कि गडकरी ने यह बयान वाहन डीलरों के निकाय ‘फाडा’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
तेजी से बड़ा हो रहा भारत का ऑटो इंडस्ट्री
गडकरी ने कहा कि 2014 में जब उन्होंने परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब वाहन उद्योग का आकार सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। उन्होंने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के कार्यक्रम में बताया कि भारतीय वाहन उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां उत्पन्न की हैं, जो देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके साथ ही, यह उद्योग राज्य और केंद्रीय सरकार को जीएसटी के रूप में अधिकतम राजस्व भी प्रदान कर रहा है। गडकरी ने बताया कि भारत में बनने वाले सभी दोपहिया वाहनों में से 50 प्रतिशत का निर्यात किया जाता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों का शानदार प्रदर्शन
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में न केवल भविष्य के ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन हो रहा है, बल्कि एक से बढ़कर एक नई तकनीक और डिजाइन भी पेश की जा रही हैं। इस एक्सपो में जितेंद्र न्यू ईवी टेक ने हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक दोनों से चलने वाली गाड़ी Hydrix को शोकेस किया। जितेंद्र ईवी के को-फाउंडर समकीत शाह ने बताया कि यह हाइड्रिक्स गाड़ी एक बार में 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। गाड़ी की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं, और इसका डिजाइन खासतौर पर युवाओं के ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इसके अलावा, कंपनी ने Classo का भी अनावरण किया, जो एक स्टाइलिश और उच्च प्रदर्शन वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है। यह स्कूटर 3 kW की मोटर के साथ 100 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्राप्त करेगा और 2025 में लॉन्च के लिए तैयार है। जितेंद्र ईवी टेक ने Unique नामक एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो आधुनिक शहरी परिवहन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग न केवल रोजगार सृजन में बल्कि पर्यावरण मित्रवत तकनीकों को अपनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। गडकरी का विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारतीय वाहन उद्योग दुनिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली उद्योगों में शामिल होगा।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप